स्पर्श अभियान : मध्य प्रदेश के निर्धन एवं निराश्रित नि:शक्त व्यक्तियों कीदिव्‍यांगता निवारण के लिए शल्य चिकित्सा
शल्य चिकित्सा के बारे में :
ऐसे नि:शक्त व्यक्ति जिनके अभिभावक/पालकों की वार्षिक आय रू. 96,000 से अधिक न हो,मध्यप्रदेश के निवासी हो ,विषय विशेषज्ञ के द्वारा शल्य चिकित्सा की अनुशंसा की गयी हो , नि:शक्त व्यक्ति (समान अवसर ,अधिकार संरक्षण और पूर्ण भागीदारी) अधिनियम 1995 की धारा -2 में यथा परिभाषित नि:शक्तता हो। पात्र नि:शक्त व्यक्ति , अपने आवेदन पत्र संयुक्त संचालक/उप संचालक सामाजिक न्याय को जिला स्तर पर प्रस्तुत करेंगे ।जिला अधिकारी द्वारा प्रत्येक पक्ष मे प्राप्त होने

वाले आवेदन पत्र के अभिप्रमाणन/अनुशंसा हेतु ,चिकित्सा महाविद्यालय/जिला चिकित्सालय को प्रस्तुत किये जाते हैं। चिकित्सा विशेषज्ञ की अनुशंसा के आधार पर शल्य चिकित्सा जिला कलेक्टर की स्वीकृति से की जाती है। आवश्यक दस्तावेज नि:शक्तता प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र ,दो छाया चित्र।
For such a disabled person whose parents / guardian's annual income is Rs. Should not be more than 96,000, resident of Madhya Pradesh, surgery recommended by the subject specialist, ineffectiveness as defined in Section 2 of the Disabled Persons (Equal Opportunities, Rights Protection and Full Participation) Act 1995 . The eligible disabled person will submit his application to the Joint Director / Deputy Director Social Justice at the district level.

For the certification / recommendation of the application form, the medical colleges / district hospitals are presented. Based on the recommendation of the medical specialist, the surgery is done with the approval of the district collector. Essential Documents Free certificate, residence certificate, income certificate, two shadow pictures.