Zoom | A+ | A | A-
Welcome: Guest | | | Login | 12/02/2023 04:42:10

स्पर्श पोर्टल
(SPARSH Portal)


स्पर्श अभियान : Unique Disability ID (UDID)
" दिव्‍यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र " परियोजना, दिव्‍यांग जनों के लिए एक राष्ट्रीय डाटाबेस तैयार करने और प्रत्येक दिव्‍यांग जन को एक विशिष्ट Unique Disability ID जारी करने के उद्देश्य से कार्यान्विन्त की जा रही है। यह परियोजना केवल पारदर्शिता, कार्यकुशलता तथा दिव्‍यांग जनों को सरकारी लाभ प्रदान सुगम करना ही नहीं बनाती है, बल्कि यह सार्वभौमिकता भी सुनिश्चित करती है। यह परियोजना गाँव स्तर से, ब्लाक स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर तक कार्यान्वयन के सभी स्तरों पर लाभार्थी की भौतिक और वित्तीय प्रगति की निगरानी को सुप्रवाही बनाने में भी सहायता करेगी।



SR.No.District NameApplication NoUDIDSamagra IdName
1 UJJAIN1MP1810619810034376120148196Bharat Kchrulal
2 SHAJAPUR2MP1900619900025358120148574Premnarayan Ahirwar
3 SAGAR3MP1020419880082225120148788Hamraj Kori
4 INDORE4MP2210619590082181120148836Shivnaryan
5 BURHANPUR5MP5010619760035443120149419Rekh Muraii
6 RAJGARH6MP2500619440055250120149751Shivnarayan Dangi
7 RAISEN7MP2900919700042962120149774Bhagvan Das
8 RAJGARH8MP2500619740046476120149788Radhesayam Ruhela
9 BALAGHAT9MP4010619730027310120149957Nand Kishor Bisen
10 CHHINDWARA10MP3800619570075536120150227Shrilal Pandram




समग्र आईडी की सहायता से UDID कार्ड हेतु आवेदन :

समग्र पोर्टल पर चिन्हित दिव्यांगजनों का डाटा भारत सरकार के साथ शेयर किया गया हे, अत: ऐसे दिव्यांग समग्र आईडी की सहायता से भी UDID कार्ड हेतु online आवेदन कर सकते हे|
समग्र आईडी की सहायता से UDID कार्ड हेतु आवेदन करने की प्रकिया निम्नानुसार हैं,

  • भारत सरकार के पोर्टल http://www.swavlambancard.gov.in/ पर logon करें
  • Apply for Disability Certificate & UDID Card पर click करें
  • http://www.swavlambancard.gov.in/pwd/application पेज Open हो जायेगा
  • समग्र आईडी की सहायता से UDID कार्ड हेतु आवेदन करने हेतु Already Having Disability Certificate (http://www.swavlambancard.gov.in/pwd/searchapplication) पर click करें
  • http://www.swavlambancard.gov.in/pwd/searchapplication
  • Search Application में State/UTs , District Name का चयन करें
  • Beneficiary Numberको Select करें (Beneficiary Number से तात्पर्य राज्यों की आईडी से हे, मध्य प्रदेश में समग्र आईडी का उपयोग Beneficiary Number के लिए किया जाना हे )
  • 9 अंकों का समग्र आईडी Enter कर Submit करें
  • आपका समग्र आईडी UDID पोर्टल यदि उपलब्ध हे तो उक्त स्थिति में आपकी सामान्य जानकारी पोर्टल पर दिखाई देगी, उक्त जानकारी के आधार पर Apply Button पर click कर आवेदन करने की कार्यवाही Start कर सकते हे
  • Personal Details, Disability Details, Employment Details, Identity Details को भरने के उपरान्त आवेदन online हो जायेगा
  • आवेदन करते समय फोटो (Photo), नि:शक्तप्रमाण पत्र (Disability Certificate) एवं निवास का प्रमाण पत्र (Address Proof) अपलोड करना अनिवार्य हे
  • 9अंकों की समग्र आईडी की सहायता से UDID कार्ड हेतु आवेदन करने हेतु click करें